Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडग्रामीण विकास की नींव हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां : मंत्री रेखा आर्य

ग्रामीण विकास की नींव हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां : मंत्री रेखा आर्य

पौड़ी गढ़वाल, 20 जून । प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य
ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित प्रेक्षागृह में जनपद पौड़ी व
रूद्रप्रयाग की नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस
दौरान मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर पूरी गंभीरता और
प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और आंगनबाड़ी व्यवस्था को सशक्त करने के लिए राज्यभर में
7052 पदों पर भर्ती की गयी है, जिनमें 722 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और 6330 सहायिकाएं शामिल हैं।

शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने दीप
प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पद केवल
रोजगार नहीं, बल्कि सेवा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी केंद्र
हमारी योजना के सबसे आधारभूत स्तंभ हैं और इन कार्यकत्रियों की भूमिका मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य,
पोषण, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में
ऐतिहासिक वृद्धि की है, जिससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता के साथ सम्मान का अनुभव हो रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि आज हमारे विभाग में उच्च शिक्षित बेटियां जुड़ रही हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में
भी उत्कृष्ट सेवाएं दे रही हैं। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आंगनबाड़ी सहायकों की नियुक्ति
योग्य के आधार पर ही गयी है। इस दौरान उन्होंने पौड़ी जिले की 66 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं

631 आंगनबाड़ी सहायकों को नियुक्ति पत्र दिये, जबकि रुद्रप्रयाग जिले के 15 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों
एवं 188 आंगनबाड़ी सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष उत्तराखंड महिला आयोग ऐश्वर्या रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी रुद्रप्रयाग
डॉ. अखिलेश मिश्रा, पौड़ी देवेंद्र थपलियाल, जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, भाजपा
जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी
भगवान गुसाईं आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments