चंपावत, 16 जुलाई । चंपावत जिला न्यायालय में हरेला पर्व के अवसर पर व्यापक वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला जज अनुज कुमार संगल ने
किया और सचिव भवदीप रावते के दिशा-निर्देशन में इसे संपन्न किया गया। जिला जज महोदय ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित अधिकारियों एवं
नागरिकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। सिविल जज (जू.डि.),विशाल गोयल, सिविल जज (जू.डि.), प्रियांशी नागरकोटी, अधिवक्ता और अन्य न्यायालय कर्मियों ने भी पौधारोपण में भाग लिया। जिला बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट तथा अन्य अधिवक्ताओं ने भी इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिला न्यायालय में पौधरोपण कर मनाया हरेला पर्व
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

