Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसंत समाज के प्रेरणास्रोत थे ब्रह्मलीन स्वामी श्यामसुंदरदास शास्त्री : आचार्य बालकृष्ण

संत समाज के प्रेरणास्रोत थे ब्रह्मलीन स्वामी श्यामसुंदरदास शास्त्री : आचार्य बालकृष्ण

हरिद्वार, 24 जुलाई । गरीबदासीय सेवाश्रम ट्रस्ट के परमाध्यक्ष रहे ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर
डा. स्वामी श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज की छठी पुण्यतिथी पर सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों
ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। महामंडलेश्वर स्वामी परमात्म देव की

अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के
अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर डा. स्वामी श्यामसुंदरदास
शास्त्री महाराज सनातन धर्म एवं शास्त्र परंपरा के अग्रणी विद्वान थे। उनके दिखाए मार्ग पर चलने

का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि
ब्रह्मलीन स्वामी श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज संत समाज के प्रेरणास्रोत और विद्वान व दिव्य संत
थे। सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। विधायक

मदन कौशिक एवं मेयर किरण जैसल ने कहा कि ब्रहमलीन स्वामी श्यामसुंदरदास शास्त्री उदारवादी
सहृदय संत थे। महामंडलेश्वर परमात्म देव महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी श्यामसुंदरदास
शास्त्री महाराज ने सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार और समाज को अध्यात्म से जोड़ने में अहम
भूमिका निभायी। स्वामी रविदेव शास्त्री ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि

पूज्य गुरूदेव के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए आश्रम की सेवा परंपरा का विस्तार करना ही
उनके जीवन का लक्ष्य है। स्वामी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने वालों में महानिर्वाणी अखाड़े
के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी, महंत जसविंदर सिह, महंत सूर्यमोहन गिरी, साध्वी शरण ज्योति मां,

साध्वी जीवन ज्योति मां, साध्वी पूजा ज्योति मां, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महामंडलेश्वर स्वामी
ललितानंद गिरी, स्वामी भगवत स्वरूप, स्वामी प्रेमानंद, स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, महंत
विष्णुदास, महंत रघुवीर दास, महंत नारायण दास पटवारी, बाबा हठयोगी सहित सैकड़ो संत उपस्थित
रहे। कार्यक्रम का संचालन पदम प्रसाद सुवेदी ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments