Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमलबा आने से क्षतिग्रस्त हुआ पिकअप,आवागमन कई घंटों रहा बंद

मलबा आने से क्षतिग्रस्त हुआ पिकअप,आवागमन कई घंटों रहा बंद

नैनीताल, 05 अगस्त । मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार दूसरे दिन अवकाश के
बीच जनपद मुख्यालय सरोवरनगरी नैनीताल सहित पूरे जनपद में मंगलवार को बारिश का क्रम जारी
रहा। हल्द्वानी मार्ग पर ही पुराने कूड़ा खड्ड से पहले सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप ऊपर से मलबा

आने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा और पिकअप को हटाया गया।
सुबह 8 बजे तक भी बीते 24 घंटों में जनपद में सर्वाधिक 40 मिमी बारिश जिला मुख्यालय
नैनीताल में और इसके बाद 38 मिमी कालाढुंगी, 28 मिमी हल्द्वानी, 20-20 मिमी ओखलकांडा व

बेतालघाट में हुई। कम बारिश के बावजूद जिला मुख्यालय को आने वाले हल्द्वानी मार्ग पर नैना
गांव हनुमान मंदिर के पास मलबा आने से मंगलवार सुबह वाहनों का आवागमन कई घंटों बंद रहा।
इस कारण शाक-सब्जी एवं दूध आदि की आपूर्ति भी प्रभावित हुई।
इधर, जनपद की बात करें तो बारिश के कारण भवाली-धानाचूली राज्य मार्ग व अमगड़ी-पाटकोट
प्रमुख जिला मार्ग के साथ 6 ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बंद हो गये। इनमें भलौन सिमली पातली,
कांडा डौन परेवा, तल्ला रामगढ़-रातीघाट, बसगांव जनौली सकदीना, डालकोट पांगकटारा खलाड़ व
फतेहपुर बेल शामिल हैं। उधर काठगोदाम चोरगलिया मोटर मार्ग शेरनाला व सूर्यानाला के उफनने के
कारण वाहनों के आवागमन के लिये बाधित रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments