पौड़ी गढ़वाल, 29 दिसंबर । राठ महाविद्यालय पैठाणी में चल रही अंतर महाविद्यालय
फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने राठ महाविद्यालय
पैठाणी को 2-0 से हरा दिया। विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सोमवार को महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कांटेदार
रहा। विजेता टीम की तरफ से मयंक और वरुण ने गोल किए। विजेता एवं उपविजेता टीम को जिला
पंचायत सदस्य चैत सिंह रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष महीधर गोदियाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन
नेगी, प्राचार्य डा. जितेंद्र नेगी, डीएवी कॉलेज से डा. अपूर्व मावी, गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से
आब्जर्वर विनोद सेमवाल द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पर क्रीड़ा सचिव डा. मंजीत भंडारी, डा. गोपेश सिंह, राम सिंह नेगी, राज कुमार पॉल,
डा. अखिलेश सिंह, डा. राजीव दुबे, उमेश बंसल, मुकेश गोदियाल, डा. वीरेंद्र चंद, मगन सिंह, धीरेंद्र
भंडारी, नरेश नेगी, विजय सिंह, मुकेश नौडियाल, मातबर सिंह आदि शामिल रहे।

