हरिद्वार, 05 जुलाई । अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने शनिवार को कहा
कि भारत विकास परिषद नैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में अहम भूमिका
निभा रही है। इस दौरान नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट
कार्य करने वालों को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। परिषद जाह्नवी शाखा की ओर से
आयोजित अधिष्ठापन समारोह में रविंद्र पुरी ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित
करने और उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। नगर विधायक
मदन कौशिक ने कहा कि परिषद सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना को समाज में प्रसारित कर
रही है। उन्होंने कहा कि संगठन समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है।

