इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,12 जून। विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर आमजन से लाखों रुपए ठगी करने वालो आरोपियों पर एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
एसे ही विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के एक मामले की जांच इकोनॉमिक सेल प्रभारी पीएसआई संदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई रोहताश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव कुटेल जिला करनाल निवासी जितेंद्र सिंह को काबू कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डंडवाना निवासी सुनील की शिकायत अनुसार उसकी कुरुक्षेत्र निवासी जितेंद्र कुमार के साथ वर्ष 2023 में जान पहचान हुई। जितेंद्र कुमार ने उसे कहा कि वह युवाओं को विदेश भेज कर वहां पर सेटल करवाने का काम करता है।
जितेंद्र कुमार ने उसे ऑस्ट्रेलिया में भेजने के लिए 18 लाख रुपये की बातचीत की। वह उसकी बातों में आ गया और आरोपी के अनुसार उसने अलग-अलग तिथियां में अपने दस्तावेज और 2 लाख 88 हजार रुपये दे दिए।
आरोपी उसे बार-बार वीजा लगवाने की बात कहता रहा लेकिन जब काफी समय बचने के बावजूद उसका वीजा नहीं लगा तो उसने अपने रुपए वापस देने की मांग की। इस पर आरोपी ने राशि देने से साफ इनकार कर दिया व जान से मरवाने की धमकी भी दी। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज कर लिया गया। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का न्यायलय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया हैं।

