Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश - विदेशकाबुल में बुर्का न पहनने पर दस से अधिक महिलाएं गिरफ्तार

काबुल में बुर्का न पहनने पर दस से अधिक महिलाएं गिरफ्तार

काबुल, 21 जुलाई (वेब वार्ता)। अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में पुलिस ने दस से अधिक ऐसी
युवतियों को गिरफ्तार किया है जिन्‍होंने बुर्का या हिजाब पहनने संबंधी नियमों का कथित तौर पर
पालन नहीं किया था। अफगानिस्तान इंटरनेशनल मीडिया ने रविवार को बताया ये गिरफ्तारियाँ

कथित तौर पर बीते दो दिनों में काबुल के इलाकों में हुईं। महिलाओं को रेस्टोरेंट, सड़कों और बाजारों
से उठाकर अज्ञात जगह ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नैतिकता कानून संबंधी ये पुलिस
अधिकारी पुरुष थे और उन्होंने लड़कियों के साथ मारपीट भी की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं को बिना किसी स्पष्टीकरण के ले जाया गया, उनमें से कुछ को
पुलिस की गाड़ियों में जबरन बिठाने से पहले पीटा गया। इन पर इस्लामी तरीके का हिजाब या
हिजाब से संबंधित ड्रेस कोड का उल्लंघन करने का आरोप है। इसके अलावा मध्य और पश्चिमी
काबुल में रविवार को लगभग 100 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इन सभी को बाजार, सड़कों

और यहाँ तक कि अस्पताल से भी उठा लिया गया। अफगानिस्तान इंटरनेशनल ने कहा कि
अधिकारियों ने अभी तक गिरफ्तारियों के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।
अफगानिस्तान में कार्यरत संयुक्त राष्ट्र मिशन ने तालिबान अधिकारियों के लड़कियों को मनमाने ढंग
से गिरफ़्तार करने और हिरासत में लेने को लेकर चिंता जताई है। गौरतलब है क‍ि अंतर्राष्ट्रीय

आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) इस साल जुलाई में अफगानिस्तान में महिलाओं से दुर्व्यवहार के
आरोप में दो शीर्ष तालिबान नेताओं के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी कर चुकी है। आईसीसी
न्यायाधीशों ने कहा था कि तालिबान के सर्वोच्च नेता हैबतुल्लाह अखुनजादा और मुख्य न्यायाधीश

अब्दुल हकीम हक्कानी पर लैंगिक उत्पीड़न का संदेह करने के ‘उचित आधार’ मौजूद हैं। आईसीसी
न्यायाधीशों ने कहा कि तालिबान ने महिलाओं को शिक्षा, निजता, पारिवारिक जीवन के अधिकारों से
ह्यगंभीर रूप से वंचितह्ण किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments