Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedगर्मियों में खीरे से पाऐं दमकती त्वचा...

गर्मियों में खीरे से पाऐं दमकती त्वचा…

हरियाणा प्रदेश़ / कैथल, 8 अप्रैल।  भीषण गर्मियों में त्वचा को जीवंत और मुलायम बनाए रखने के लिए खीरा सदियों से उपयोग में लाया जाता रहा है। यह गर्मियों में सबसे सस्ता, हर जगह उपलब्ध और प्राकृतिक उत्पाद है। खीरे में 96 फीसदी जल तत्व मौजूद होते हैं। जिसकी वजह से आप खीरे को किसी भी प्राकृतिक उत्पाद में मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। खीरे में विद्यमान पानी की अधिकता की वजह से यह गर्मियों में आपके शरीर में नमी के संतुलन को बनाए रखता है। जिससे त्वचा में कील, मुहांसों, झुर्रियों और आंखों के नीचे सूजन जैसी समस्याओं को रोकने में मदद मिलती है।गर्मी के मौसम में खीरे को सलाद, रायता और स्प्राउट्स में शामिल करके खाने से शरीर में पानी की मात्रा भरपूर रहती है।  और खीरा शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। खीरा जितना सेहत के लिए अच्छा है, उससे कहीं ज्यादा यह बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। खीरे का इस्तेमाल मुंहासे से लेकर निर्जीव त्वचा को आकर्षक बनाने के लिए किया जा सकता है।गर्मियों में खीरा लगाने से त्वचा की रंगत में निखार आता है। खीरे के रस में मौजूद गुण कील-मुहांसों और डार्क सर्किल्स के उपचार में मददगार साबित होते हैं। अगर आप आंखों के नीचे सूजन की समस् इसके लिए खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। अब रस को आइस ट्रे में डालकर कुकुंबर आइस क्यूब्स बना लें। इन आइस क्यूब्स का इस्तेमाल आंखों के नीचे करें। क्यूब को कुछ देर रगड़ने से सूजन कम हो जाएगी। खीरे को टुकड़ों में काटकर आंखों के ऊपर रखने से भी इसका लाभ मिल सकता है।गर्मी में खीरा बालों की ग्रोथ बढ़ाने और उन्हें लंबा, घना और चमकदार बनाए रखने के लिए बेहद फायदेमंद होता है।या झेल रही हैं, तो खीरा आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।  

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments