पंजाब:मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा बठिंडा.मोगा. मानसा. फिरोजपुर. फाजिल्का. फरीदकोट. मुक्तसर. बरनाला में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कई जिलों में सुबह से ही कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर और पठानकोट में विजिबिलिटी जीरो पर पहुंच गई है। और इससे सड़क. रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 4 जनवरी फिर मौसम करवट लेगा और राज्य में बारिश होगी। 5 और 6 जनवरी को भी ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार है।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


👍